मंसूरपुर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में सहारा सिटी के चौकीदार की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है। पुलिस का कहना है कि चौकीदार की मौत सीढिय़ों से गिरकर हुई है जबकि परिजन हत्या का अंदेशा व्यक्त कर रहे है। परिजनों का आरोप है कि दस दिन पूर्व भी वहां चोरी हुई थी जिसकी तहरीर पुलिस को दी गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव कोपरीक्षण के लिए भेज दिया है और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करते हुए मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर के निकटवर्ती गांव बेगराजपुर निवासी करीब 60 वर्षीय मकसूद नरा बिजली घर के सामने सहारा सिटी में गार्ड के रूप में काम करता है। बताया जाता है कि रोजाना की भंाति बीती रात मकसूद अपनी डयूटी पर था, कि आज सुबह उसका शव सहारा सिटी ऑफिस के समीप सीढ़ीयों के नीचे पडा मिला। उसके साथी गार्ड ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी, हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज चाहल मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। वहीं दूसरी और जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण भी कुछ ही देर में सहारा सिटी पहुंच गए। बताया जाता है कि मृतक की नाक पर चोट के निशान है तथा उसकी नाक से खून निकल रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सम्भवत: किसी वक्त सीढिय़ों से गिरकर मकसूद की मौत हुई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस जहां घटना को हादसा बता रही है वहीं मृतके परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोप लगाया कि दस दिन पूर्व भी उक्त स्थान पर चोरी की वारदात हुई थी जिसके संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मृतक के परिजनों ने हत्या किये जाने का अंदेशा व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और मामले की तहकीकात कर रही है।
सहारा सिटी के चौकीदार की संदिग्ध हालातों में मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका