फेमिली ड्रामा ला रहे  मनोज बाजपेयी व दिलजीत 


फिल्मों के शीर्षक भी अजीबो-गरीब होते हैं। कभी-कभी दर्शक इसी के चलते सिनेमा हाल तक खिचे चले आते हैं। मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ फर्स्ट टाइम स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म का टाइटल है- सूरज पे मंगल भारी। इस फिल्म में फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में होंगी। ये एक फैमिली ड्रामा है।  फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- सूरज पे मंगल भारी एक यूनिक फैमिली ड्रामा कॉमेडी है। फिल्म में ९० की कहानी दिखाई जाएगी जब मोबाइल फोन और सोशल मीडिया नहीं होता था। वह कहते है। मुझे विश्वास है कि हम फैमिली ऑडियंस के लिए एंटरटेनिंग फिल्म बनाएंगे। हम ६ जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जो कि मिड मार्च तक संभवत: पूरी हो जाएगी और साल के अंत तक फिल्म रिलीज हो जाएगी। दिलजीत फिल्म गुड न्यूज में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य रोल में हैं। फिल्म की कहानी ऐसे कपल पर आधारित हो जो बच्चे के लिए आईवीएफका सहारा लेते हैं। फिल्म  २७ दिसंबर को रिलीज होगी। मूवी को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। (हिफी)