मुजफ्फरनगर। कालेज में आयोजित ज्ञान परीक्षा में दसवीं के छात्र अक्षत त्यागी ने ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ ने त्यागी को सम्मानित किया। अध्यापकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें आशीर्वाद दिया। फलौदा के राजकुमार जनता इंटर कालेज में गत पांच अक्तूबर को शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से भारतीय संस्कृति को लेकर ज्ञान परीक्षा आयोजित कराई गई थी। प्रधानाचार्य विजय त्यागी ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। कक्षा छह से 12 तक के 200 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा घोषित परिणाम में कक्षा दस के छात्र अक्षत त्यागी ने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है।
बताया कि कक्षा छह, सात, आठ, नौ, दस, 11वीं तथा 12वीं की छात्र छात्राओं से कुमारी आरजू, मनस्वी त्यागी, पुरु त्यागी, विधान त्यागी, अक्षत त्यागी, तनीषा त्यागी, आरजू त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी परीक्षाएं हमें भारतीय संस्कृति से अवगत कराती है। मुकेश त्यागी, अर्चना त्यागी, रजनी त्यागी, साधना त्यागी, अंबिका शर्मा, आकांक्षा, रुपेश, पूजा, वीरेंद्र पाल शर्मा, मनोज त्यागी, ब्रज भूषण त्यागी, भूपेंद्र त्यागी, मृगेंद्र भारद्वाज, संदीप, दिनेश, सतीश,अनिल, जोगिद्र आदि मौजूद रहे।
ज्ञान परीक्षा में अक्षत ब्लाक में प्रथम