बच्चों की पढ़ाई के लिए अभिभावकों से संपर्क करें प्रधानाध्यापक


मुजफ्फरनगर। ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बेहतर शिक्षा के लिए प्रधानाध्यापकों संग बैठक की। स्कूलों के वातावरण को बेहतर बनाने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने को कहा। इस दौरान काफी संख्या में स्टाफ के लोग मौजूद रहे। बीआरसी कार्यालय परिसर में शुक्रवार दोपहर एबीएसए नरेंद्र सिंह ने ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापकों को बैठक के लिए बुलवाया। बैठक में सिंह ने कहा कि बेहतर वातावरण में पढ़ाई के लिए अभिभावकों से संपर्क करें। स्कूलों की प्रबंध समितियों संग बैठक करने को कहा। कहा कि ऐसा माहौल बनाएं जिससे बच्चें स्कूल आकर लगन से पढ़ाई करें। कायाकल्प योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों से मिलकर विद्यालयों की विकास योजनाओं को ग्राम पंचायत योजनाओं में शामिल कराएं। स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय बनवाने के अलावा पेयजल, फघ्र्स्ट एड बॉक्स और ब्लैक बोर्ड विशेष रूप से होने चाहिए। इस दौरान निर्वेश कुमार, विजेंद्र कुमार, दुष्यंत शर्मा, मैराज खालिद रिजवी, अमर चंद, नरेंद्र कुमार, बाबूराम, शुभनंद, बीना गोयल, मीनाक्षी स्नेही, पुरुषोत्तम वर्मा, इस्लाम, वंदना शर्मा, तस्लीम अहमद, मनीष गोयल, मुस्तफा, शैलेन्द्र, रामकुमार, खुशनूद,आर्य कुमार, इति, अमिता गुप्ता, रश्मि, पंकज मलिक आदि मौजूद रहे।