आशा, एएनएम, इत्यादि का अभिमुखिकरण कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड सदर, मुजफ्फरनगर मे महिला शक्ति केन्द्र के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत आशा, एएनएम, इत्यादि का अभिमुखिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे डा0 गीतांजलि की अध्यक्षा मे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं महिला शकित केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, जिला समन्वयक रेनु सिंह एवं शिवम द्वारा कन्या सुमंगला योजना की समस्त जानकारी देते हुए कन्या सुमंगला के पेमफलेट का वितरण किया गया। साथ ही शिशु लिंगानुपात, महिला एवं बाल सुरक्षा, महिला एवं बच्चो संबंधी विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 



कार्यक्रम में एएनएम आशा इत्यादि ने प्रतिभाग किया गया। योजना के अन्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा जनपद में जनजागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम कराये जा रहे है। सभी योजनाओ के कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों से आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे है।