खुले आसमान में उडऩा चाहती हैं भूमि पेडनेकर


18 जुलाई 1989 को भूमि पेडनेकर का जन्म मुंबई के एक मध्यवर्गीय मराठी परिवार में हुआ। उन्होंने ०6 साल तक यशराज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग असिस्टेंट काम किया। उसके बाद उन्हें यशराज बैनर की 'दम लगाके हइया (2०15) में एक्टिंग का अवसर मिला। 
'दम लगाके हईशा (2०15) में एक बेहद मोटी लेकिन खुद पर भरोसा करने वाली लड़की संध्या का किरदार, भूमि ने पूरे आत्म विश्वास के साथ निभाया। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड और भूमि को बेस्ट फीमेल डेब्यू का, फिल्मफेयर अवार्ड मिला। 
'टॉयलेट एक प्रेमकथा (2०17) में भूमि अक्षय कुमार की बीवी जया के किरदार में थी जबकि 'शुभ मंगल सावधान (2०17) में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट थीं। इन दोनों फिल्मों के लिए भूमि की एक्टिंग की ऑडियंस और क्रि टिक्स ने जमकर प्रशंसा की। 
अपने कैरियर की शुरूआती तीन फिल्मों की कामयाबी के बाद भूमि पेडनेकर को उडऩे के लिये खुला आसमान मिल गया लेकिन जब 'सोनचिरिया (2०19) बनकर उन्होंने उड़ान भरी तो उन्हें नाकामी का मुंह देखना पड़ा। सुशांत सिंह के अपोजिट वाली उनकी यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। 
'सोनचिरिया (2०19) के जरिये भूमि पेडनेकर घरेलू नुमा किरदारों से बाहर निकलकर पहली बार एक दस्यु सुंदरी के रूप में सामने आई। उनका किरदार एक ऐसी प्रताडि़त महिला का था जिसे परिस्थितियां बाद में पॉवरफुल और बोल्ड बना देती हैं।  
'सोनचिरिया (2०19) की नाकामी का कोई खास असर भूमि के कैरियर पर नहीं हुआ बल्कि इसके बाद वह एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझने लगीं। आजकल वो ज्यादा सावधानी से पहले से बेहतर किरदार चुन रही हैं। उनके सितारे बुलंदियों पर हैं।
अनुराग कश्यप निर्मित और तुषार हीरानंदानी निर्देशित भूमि पेडनेकर की स्पोर्ट ड्रामा 'सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
 दो रियल शूटर्स की लाइफ पर आधारित फिल्म में भूमि,  तापसी पन्नू के साथ शार्प शूटर का रोल कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रि या मिल रही है। 
आयुष्मान खुराना के अपोजिट उनकी एक और फिल्म 'बाला 15 नवंबर को रिलीज होगी। इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। मुदस्सर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित 'पति पत्नी और वो में भूमि कार्तिक आर्यन के अपोजिट हैं। अनन्या पांडे भी फिल्म में नजर आएंगी। करण जौहर की मल्टी स्टॉरर, पीरियड फिल्म, 'तख्त में, भूमि पेडनेकर  रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और जाहन्वी कपूर जैसे सितारों के साथ हैं। यह 2०2० में रिलीज होगी। 
'बरेली की बर्फी फेम डायरेक्टर, अश्विनी अय्यर तिवारी, अपनी आगामी फिल्म में भूमि को विद्या बालन के साथ कास्ट करने का मन बना रही हैं। संजय लीला भंसाली भी भूमि को लेकर एक फिल्म शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लगता है कि अलग सब्जेक्ट वाली फिल्में सिर्फ उनकी किस्मत में ही लिखी हैं। 
फिल्मों के अलावा डिजिटल मीडिया के लिए नेटफ्लिक्स की जोया अख्तर निर्देशित 'लस्ट स्टोरीज के लिए उनके काम को बेहद पसंद किया गया। भूमि को उम्मीद नहीं थी कि, इसके लिए उन्हें इतना शानदार रिस्पॉंस मिलेगा। इसके अलावा वो वेब सिरीज मैन्स वर्ल्ड में भी नजर आईं। 
सुभाष शिरढोनकर